सलमान खान फायरिंग मामले में राजस्थान से लेटेस्ट अपडेट, अब पुलिस को मिला ये बड़ा इनपुट
सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में राजस्थान से लेटेस्ट अपडेट सामने आ रही है।
जयपुर। सलमान खान के घर पर फायरिंग के मामले में अब राजस्थान सहित कई राज्यों की पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। मुंबई में सलमान के घर पर हमले के आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। जिनकी तलाश की जा रही है।
ऐसे में आरोपियों की तलाश को लेकर राजस्थान पुलिस भी लगातार लॉरेंस के गुर्गों पर नजर रख रही है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा व अन्य राज्यों में भी पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। क्योंकि लॉरेंस गैंग की ओर से सलमान खान के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली गई है।
सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट में विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा व जेल में बंद काला जठेड़ी का नाम लिखा था। यह पोस्ट अनमेाल बिश्नोई के नाम वाले अकाउंट से शेयर की गई है। ऐसे में मुम्बई पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर राजस्थान पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है।
एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने सभी रेंज आइजी और जिला एसपी को आदेश दिए हैं कि लॉरेंस विश्नोई, रोहित गोदारा की गैंग पर नजर रखी जाएं। इसके साथ ही जयपुर, सीकर, बीकानेर, जोधपुर व अन्य जिलों में पुलिस की ओर से बदमाशों की सर्चिंग की जा रही है।
बता दें कि सलमान खान की ओर से राजस्थान में काले हिरण का शिकार किया गया था। जो विश्नोई समाज में पूजनीय होता है। इसके बाद लॉरेंस विश्नोई ने जोधपुर में सलमान खान को मारने की धमकी दी थी। ऐसे में सलमान खान के घर पर फायरिंग को लेकर राजस्थान का कनेक्शन भी सामने आ रहा है। वहीं मुंबई पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच कर रही है।