मोदी का नक्सलियों को इशारा, चाहे जो कर लो, मैं रहूंगा आदिवासी भाई-बहनों के बीच
Modi in Bastar: दोपहर 12 बजे से भाजपा की विजय शंखनाद रैली का आगाज करेंगे। सबसे पहले वे जगदलपुर एयरपोर्ट आएंगे। यहां से वे चॉपर से आमाबाल जाएंगे। पूरे कार्यक्रम स्थल को एसपीजी ने अपने घेरे में ले लिया है
Modi in Bastar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बस्तर के भानपुरी से लगे छोटे आमाबाल में चुनावी सभा करेंगे। दोपहर 12 बजे से भाजपा की विजय शंखनाद रैली का आगाज करेंगे। सबसे पहले वे जगदलपुर एयरपोर्ट आएंगे। यहां से वे चॉपर से आमाबाल जाएंगे। पूरे कार्यक्रम स्थल को एसपीजी ने अपने घेरे में ले लिया है।
पीएम मोदी ने एक्स पर कही ये बात
वैभवशाली विरासत से समृद्ध छत्तीसगढ़ के मेरे परिवारजन लोकसभा चुनाव में भाजपा को अपना भरपूर आशीर्वाद देने जा रहे हैं। यहां के बस्तर में आज दोपहर बाद करीब 1:30 बजे अपने आदिवासी भाई-बहनों के बीच रहूंगा।
मोदी को सुनने लोगों में भारी उत्साह
पत्रिका ने ग्राउंड रिपोर्ट से जाना कि गांव में पिछले एक सप्ताह से चल रही है, इस बीच सुरक्षा कवायद से ग्रामीणों को दिक्कत तो हो रही है लेकिन उनमें मोदी को सुनने में उत्सुक्ता तो है, गांव पहुंचने को लेकर उत्साह भी है। गांव की महिलाएं विशेष रूप से उत्साहित नजर आ रही हैं। अमनपथ ने जब महिलाओं से बात की तो वे मोदी-मोदी के नारे लगाने लगीं और मोदी सरकार से मिले फायदे भी बताने लगीं।