Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस और DMK युवाओं के सपनों को कभी पूरा नहीं कर सकते, वेल्लोर में गरजे पीएम मोदी
Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के वेल्लोर में बुधवार, 10 अप्रैल को एक जनसभा को संबोधित किया। जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और DMK पर जमकर निशाना साधा। कहा कि तमिलनाडु में BJP को अपार जनसमर्थन मिल रहा है।
Lok Sabha Elections 2024 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के वेल्लोर में बुधवार, 10 अप्रैल को एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि जो लोग दिल्ली में बैठे हैं, उनको शायद पता नहीं चलता होगा कि वेल्लोर और तमिलनाडु की धरती नया इतिहास बनाने जा रही है। पौराणिक और वीरता से भरी इस धरती को मैं श्रद्धापूर्व प्रणाम करता हूं। तमिलनाडु में बीजेपी को अपार जनसमर्थन मिल रहा है। जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और DMK पर जमकर निशाना साधा।
तमिलनाडु के युवाओं को नहीं मिल रहा है मौका: PM Modi
वेल्लोर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि DMK तमिलनाडु को पुरानी सोच, पुरानी राजनीति में फंसाए रखना चाहती है। पूरी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) पार्टी एक परिवार की कंपनी बन गई है। DMK की पारिवारिक राजनीति के कारण तमिलनाडु के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल रहा है। DMK से चुनाव लड़ने और डीएमके में आगे बढ़ने के तीन मुख्य मानदंड हैं- पहला पारिवारिक राजनीति, दूसरा भ्रष्टाचार और तीसरा तमिल विरोधी संस्कृति।
‘तमिलनाडु की जनता सब पापों का हिसाब करेगी’
पीएम ने कहा कि DMK ने तमिलनाडु और देश के भविष्य, हमारे छोटे-छोटे बच्चों को तक नहीं छोड़ा है। बच्चों के स्कूल तक ड्रग कारोबार का शिकार हो रहे हैं। इन ड्रग माफियाओं को किसका संरक्षण हासिल है। NCB ने जिस ड्रग लॉर्ड को गिरफ्तार किया है, उसके संबंध किस परिवार से हैं। ये सबको पता चलना चाहिए। इस लोक सभा चुनाव में तमिलनाडु की जनता सब पापों का हिसाब करेगी।