Movie prime

Gan Gan Man Yatra : नई पीढ़ी 'परंपरा' में नहीं फंसने वाली ये तो विकास मांगेगी : डॉ. गुलाब कोठारी

इंदौर में भाजपा, कांग्रेस के जनप्रतिनिधि और समाजसेवियों से चर्चा कर डॉ. गुलाब कोठारी ने चुनाव को लेकर मालवा-निमाड़ की सियासी नब्ज टटोली।
 
JAN GAN YATRA.JPG

भोपाल। लोकतंत्र के महापर्व में सबसे मजबूत जनता ही होती है। लिहाजा इसी जनता की नब्ज टटोलने के लिए पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी जन-गण-मन यात्रा के तहत मंगलवार को इंदौर पहुंचे। इसके बाद 190 किमी का सफर कर यात्रा भोपाल पहुंची।

इंदौर में भाजपा, कांग्रेस के जनप्रतिनिधि और समाजसेवियों से चर्चा कर डॉ. गुलाब कोठारी ने चुनाव को लेकर मालवा-निमाड़ की सियासी नब्ज टटोली।

इसी तरह राजधानी भोपाल में भाजपा-कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशियों के साथ युवाओं के प्रतिनिधिमंडल और सामाजिक कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान सूबे की सियासत के बड़े मुद्दों सहित किसान, मजदूर, बेरोजगार और युवा पीढ़ी के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई।

चर्चा के दौरान पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी ने कहा कि नेतृत्व परिवर्तन का दौर चल रहा है। लेकिन इस परिवर्तन में जो नई पीढ़ी आ रही है वो परंपरा में नहीं फंसने वाली ये तो विकास मांगेगी। इस दौरान आधी आबादी के विषयों पर चर्चा करते हुए कोठारी ने कहा कि महिला बीज लेकर चलती है, क्योंकि उसी से सृष्टि का निर्माण होता है।

दक्षिण का दौरा कर मध्य में लौटे हैं डॉ. गुलाब कोठारी
जन-गण-मन यात्रा का कारवां विधानसभा चुनाव से अनवरत जारी है। लोकसभा चुनाव का आगाज होते ही फिर जनता की आवाज को करीब से महसूस करने के लिए पत्रिका के प्रधान संपादक डॉ. गुलाब कोठारी दक्षिण भारत के दौरे पर निकले। तेलंगाना और केरल से यात्रा शुरू कर तमिलनाडू, कर्नाटक, असम और पश्चिम बंगाल से मतदाताओं के मानस को टटोलते हुए मध्यप्रदेश पहुंचे हैं।

मुलाकात अविस्मरणीय है....
राज्यसभा सदस्य सुमेर सिंह सोलंकी ने कहा कि पत्रकारिता जगत में कोठारी जी का नाम पूरा हिन्दुस्तान जानता है। उनसे मुलाकात अविस्मरणीय है। उन्होंने मध्यप्रदेश के जनजाति समूह के भाई-बहनों की स्थिति, परिस्थिति की जानकारी ली। धार्मिक, सामाजिक और आर्थिक पहलुओं पर चर्चा हुई।

उन्होंने बारीकी से समझने का प्रयास किया। इसी तरह चर्चा के बाद इंदौर सांसद और भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी ने कहा कि कोठारी जी से चर्चा करने से पूरे देश की नब्ज मालूम पड़ती है कि किस प्रकार देश में क्या-क्या हो रहा है, किस प्रकार से हो रहा है। इंदौर और आसपास के क्षेत्र को लेकर अच्छी चर्चा हुई। योजनाओं पर जनता की रायऔर वर्तमान परिस्थिति को समझने का प्रयास किया। उनका मार्गदर्शन मिला। उनसे मिलने परहर बार कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है।

किसने क्या कहा-

कोठारी जी जब-जब भोपाल आते हैं तो जरूर मुलाकात करता हूं। हर बार कुछ नया सीखने को मिलता है। आज उनसे भोपाल सहित अन्य लोकसभा क्षेत्रों को लेकर चर्चा हुई। हमने प्रदेश में भाजपा की मजबूत स्थिति के बारे में बताया।- आलोक शर्माभाजपा प्रत्याशी, भोपाल

कोठारी जी से देश को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। वो एक बड़ी पत्रकारिता के ध्वज वाहक हैं। राजनीति के साथ वो भोजन जैसे विषयों पर चर्चा करते हैं। शायद किसी अन्य व्यक्ति का उस ओर ध्यान भी नहीं जाता होगा।- राकेश दीवान, मध्यप्रदेश कोऑर्डिनेटर, इलेक्शन वॉच

गुलाब कोठारी जी ने हमसे मौजूदा सियासी परिदृश्य के बारे में पूछा और हमने बताया कि मौजूदा दौर में क्या स्थिति चल रही है। कांग्रेस कैसे काम रही है। कैसे भोपाल में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बना हुआ है।- अरुण श्रीवास्तव, कांग्रेस प्रत्याशी, भोपाल

गुलाब कोठारी जी देश में घूम-घूमकर लोगों का मन टटोलते हैं। हमने उन्हें सुना। अनुभव जाने। राजनीतिक, सामाजिक सहित अन्य पहलुओं पर चर्चा हुई। उनका आध्यात्मिक ज्ञान गजब है। महिलाओं, युवाओं से जुड़ी उन्होंने कुछ बातें ऐसी कहीं जो जीवनभर सीख की तरह रहेंगी।- रोली शिवहरे, समाजसेवी

राष्ट्र, समाज के प्रति अच्छी सोच व विचार रखते हैं डॉ. कोठारी। पीएम मोदी और उनकी सरकार अच्छा काम कर रही है, इस पर मेरी काफी देर तक बात हुई। उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा और सीखने को काफी मिला।- तुलसीराम सिलावट, कैबिनेट मंत्री

काफी मसलों पर बात हुई, जिसमें सियासत, सामाजिक, धार्मिक विषयों पर सार्थक चर्चा हुई है। कोठारी जी सामाजिक स्तर की बुराइयों को दूर करने के विषय उठाते आए हैं। मालिक उन्हेंउम्र दराज करे।- डॉ. इशरत अली, काजी इंदौर शहर