Modi,Yogi,Nadda Visit CG: मोदी तो आएंगे ही… साथ ही होगा कांग्रेस पर योगी, नड्डा का कॉम्बो अटैक
पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी सभा करने आने वाले हैं।
PM Modi,Yogi,Nadda In CG: प्रदेश की सभी 11 सीटों पर लोकसभा चुनाव का प्रचार दोनों ही पार्टी भाजपा-कांग्रेस द्वारा जोर-शोर से किया जा रहा है। दोनों की पार्टी के प्रदेश स्तर के नेता अलग-अलग लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों के पक्ष में जमकर प्रचार कर रहे हैं।
साथ ही एक-दूसरे पर जमकर सियासी प्रहार भी कर रहे हैं। दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार के लिए दोनों ही पार्टियों के राष्ट्रीय नेताओं का दौरा शुरू हो चुका है। आगामी दिनों में पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी सभा करने आने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को धमतरी और राजनांदगांव में चुनावी सभी कर सकते हैं। हालांकि अभी पीएमओ से कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। लेकिन प्रदेश भाजपा संगठन द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। इसी तरह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी 21 या 22 अप्रैल को चुनावी सभा लेने छत्तीसगढ़ आ सकते हैं।
कार्यक्रम कहां हाेना है अभी तय नहीं किया गया है। इसी तरह यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी अगले सप्ताह आ सकते हैं। वहीं, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी और स्टार प्रचारक 21 अप्रैल को कांकेर और राजनांदगांव में चुनावी सभा लेंगी। कांग्रेस द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।