Jharkhand: जमीन घोटाला मामले में ईडी का बड़ा एक्शन, जेएमएम नेता समेत चार गिरफ्तार
ED Action in Jharkhand Land Scam Case: जमीन घोटाला मामले में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार की सुबह झामुमो नेता अंतु तिर्की समेत कुल चार अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
ED Action in Jharkhand Land Scam Case: जमीन घोटाले मामले में ईडी ने मंगलवार देर रात झामुमो नेता अंतु तिर्की सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी को आज पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा। ईडी ने मंगलवार सुबह रांची में चार लोगों के ठिकाने पर छापेमारी की थी।
एजेंसी ने देर शाम झामुमो नेता अंतु तिर्की, बिपिन सिंह, प्रियरंजन सहाय और इरशाद का बयान दर्ज किया और इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इन सभी के ठिकानों से कई दस्तावेज और साक्ष्य हाथ लगे हैं। एजेंसी इन सभी को अदालत में पेश करने के साथ उनसे पूछताछ के लिए रिमांड की मांग करेगी।
विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं अंतु तिर्की
इससे पहले मंगलवार को दिन में ईडी ने इस मामले में मो. अफसर अली उर्फ अफ्सू को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए झामुमो नेता अंतु तिर्की पार्टी के महानगर अध्यक्ष रह चुके हैं।
वर्ष 2019 में उन्होंने झामुमो छोड़कर झारखंड विकास मोर्चा के टिकट से रांची की खिजरी सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ा था। वह लंबे समय से जमीन का कारोबार करते रहे हैं। बता दें कि जमीन घोटाले के इसी मामले में झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन सहित डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है।