{"vars":{"id": "114523:4803"}}

Earthquake:लद्दाख में अलसुबह कांपी धरती, भूकंप से सहमे लोग, जानिए कितनी रही तीव्रता
 

Earthquake: भारत में सोमवार की सुबह-सुबह धरती डोल उठी है। लद्दाख में आज सुबह 5.49 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए।

 

Earthquake:लद्दाख में में सोमवार की अलसुबह सुबह 5.49 बजे भूकंप के तेज झटकों से धरती हिल गई। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र ने बताया है कि रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.0 रही।

इस भूकंप में किसी के जान माल का नुकसान होने की खबर नहीं है। हालांकि भूकंप के इन झटकों के कारण लोगों में दहशत फैल गई और लोग घरों से बाहर निकल आए। लद्दाख में आज यानी सोमवार को ऐसे वक्त में भूकंप के झटके आए हैं जब वहां मतदान हो रहा है। लद्दाख में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है।